खराब मौसम के बीच भी नैनीताल में 108 लोगों ने लगवाई कोरोना की बूस्टर डोज

Spread the love

नैनीताल: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम व संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए केंद्र सरकार अलर्ट मोड़ में है। सरकार के द्वारा देश भर के सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कर समेत वरिष्ठ नागरिकों के लिए बूस्टर डोज लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

इसी क्रम में सोमवार को नैनीताल के जिला अस्पताल बीडी पांडे में 108 लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई गई। बीडी पांडे अस्पताल के कोविड वैक्सीनेशन प्रभारी डॉक्टर संजीव खर्कवाल ने बताया कि सरकार के निर्देश पर कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स व वरिष्ठ नागरिकों को जिला अस्पताल परिसर में 108 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।हालांकि नैनीताल में आज मौसम खराब था जिस वजह से लोग कम अस्पताल पहुंचे। आने वाले समय में वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त नैनीताल में 15 साल से अधिक के 51 छात्रों को वैक्सीन लगाई गई। जबकि 18 साल से अधिक के 29 छात्रों को कोविड वैक्सीन लगाई गई।


Spread the love
error: Content is protected !!