नैनीताल: मल्लीताल क्षेत्र में टैक्सी वाहनों के लिए बनाया गया पिकअप एंड ड्राप प्वाइंट, पर्यटकों को मिलेगी सुविधा

Spread the love

नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में व्यापारियों ने टैक्सी चालकों के लिए पिकअप एंड ड्राप प्वाइंट बनाने की मांग की थी। जिसके बाद यातायात पुलिस ने उनकी मांगों को पूरा कर दिया है। अब टैक्सी चालक सवारियों को पिकअप एंड ड्राप प्वाइंट पर उतारेंगे और बैठाएंगे। यदि किसी भी चालक ने अन्य स्थानों पर वाहन रोका उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि व्यपारियों ने यातायात पुलिस से टैक्सी चालकों के लिए मल्लीताल व मॉलरोड क्षेत्र में एक पिकअप एंड ड्राप प्वाइंट बनाने की मांग की थी। ताकि वह निश्चिंत होकर सवारियों को उतार व बैठा सकें। जिस पर यातायात पुलिस ने व्यपारियो की मांग को पूरा करते हुए टैक्सी चालकों के लिए मल्लीताल स्थित गोलघर के समीप बीएम साह पार्क पर पिकअप एंड ड्राप प्वाइंट बना दिया है।

यातयात निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि टैक्सी चालकों के लिए मल्लीताल में पिकअप एंड ड्राप प्वाइंट बनाया है, अब चालक बेरिकेट के अंदर जाकर सवारियों को उतार व बैठा सकेंगे। कहा कि कोई चालक सड़क किनारे सवारी उतरता या बैठता नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love
error: Content is protected !!