आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते नैनीताल के कदम, नैनीताल पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा सूती कपड़ो को हाईजेनिक कर बनाए जा रहे सेनेटरी पैड्स

Spread the love

नैनीताल- आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते नैनीताल के कदम नैनीताल पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा सूती कपड़ो को हाईजेनिक कर बनाए जा रहे सेनेटरी पैड्स उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी (UPWWAS) की अध्यक्षा डॉ.अलकनंदा अशोक की प्रेरणा एवं जनपद स्तरीय उपवा नोडल अधिकारी हेमा बिष्ट के मार्गदर्शन में नैनीताल पुलिस परिवार की महिलाओं को रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल प्रांगण में प्रशिक्षितो द्वारा सूती कपड़ो को डेटॉल से हाईजैनिक कर रुई एवम टॉवेल्स की सहायता होममेड सैनिटरी पैड्स बनाने सिखाए जा रहे हैं।

यह सेनेटरी पैड पूरी तरह होममेड एवम हाईजैनिक हैं तथा महिलाओं के उपयोग हेतु सुरक्षित है।
उपवा की इस पहल से पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जा रहे है।



Spread the love
error: Content is protected !!