नैनीताल ब्रेकिंग:एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार पहुंचे नैनीताल, डीएसबी के पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों को दिए अहम टिप्स

Spread the love

नैनीताल- एनडीटीवी न्यूज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार एग्जीक्यूटिव एडिटर कमाल खान इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे हैं, वहीं शनिवार को कमाल खान कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में संचालित अटल पत्रकारिता व जनसंचार विभाग पहुंचे जहां उन्होंने एक कार्यशाला में विद्यार्थियों को पत्रकारिता सी जुड़ी अहम जानकारियां दी।
इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की एक अच्छा पत्रकार बनने के लिए एक पत्रकार में क्या गुण होने चाहिए। साथ ही बताया की किस तरह पत्रकारों के लिए विभिन्न विषयों और साहित्य का अध्ययन करना बेहद आवश्यक और महत्वपूर्ण है।

कमाल खान ने कहा कि पत्रकार को विभिन्न प्रकार के साहित्य, कविता, प्रसिद्ध उपन्यास समेत विभिन्न धर्मों के विषय में भी अध्ययन करना चाहिए। इससे उनकी सोच का दायरा बढ़ेगा और वह सही और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग करने में अधिक सक्षम बनेंगे कहा कि आजकल कुछ लोग विभिन्न धार्मिक मान्यताओं की मनमानी व्याख्या कर सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में धार्मिक उन्माद फैलाने में लगे हैं जो समाज के लिए बहुत हानिकारक है। पत्रकारों को समाज के समक्ष वास्तविकता लाने और जागरूक करने में योगदान देना चाहिए।
इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी और सहायक प्रो. पूनम बिष्ट व चंदन समेत विद्यार्थी मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!