
नैनीताल। बीते 10 नवम्बर को बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत द्वारा एक निजी चैनल में आयोजित कार्यक्रम में देश की आजादी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर देशवासियों में रोष व्याप्त हैं। कंगना द्वारा दिए गए इस बयान पर हर कोई उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है, जिसके चलते नैनीताल में भी कांग्रेसियों ने कंगना रनौत के इस बयान का विरोध करते हुए कोतवाल प्रीतम सिंह को शिकायती पत्र देकर कंगना के खिलाफ देश विरोधी धाराओं में मुकदमा कायम कर करवाई की मांग की है।
बता दें की अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा की 1947 को जो आजादी मिली थी वो आजादी नही बल्कि भीख थी और असल में जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली है। कंगना के इस बयान के बाद से देशभर में उनका पुरजोर विरोध शुरू हो गया है।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि कांग्रेसियों द्वारा कंगना रनौत के खिलाफ शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। जिसकी जांच के बाद शिकायती प्रार्थना पत्र संबंधित व्यक्ति को प्रेषित किया जाएगा।
