नैनीताल। नैनीताल में बीते दिनों के मुकाबले अब कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है जो कि राहत देने वाली है। लेकिन अब भी शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
बता दें कि बीते दिनों से लगातार नगर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा था। जिससे शहरवासियों में भय का माहौल बना हुआ था वही बीते दिनों के मुकाबले शनिवार को आई रिपोर्ट से थोड़ा बहुत राहत मिली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली रिपोर्ट के मुताबिक 20 लोग पॉजिटिव पाए गए है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि शनिवार को आई रिपोर्ट में आरटीपीसीआर में 16 व एंटीजन में 4 लोग पॉजिटिव पाए गए, जो कि राहत देने वाली जरूर है, लेकिन अब भी कोरोना का खतरा टला नही है अब भी इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। इनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रहीं है।