नैनीताल– कल जुलूस के साथ होगा सरोवर नगरी नैनीताल में होने वाले 26 वें फागोत्सव का भव्य आगाज

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी में होने वाले 26 वें फागोत्सव का मंगलवार से आगाज हो जाएगा। जिसको लेकर सोमवार को राम सेवक सभा में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम सेवक सभा द्वारा 26 वां फागोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा और इस वर्ष होली महोत्सव नन्दा देवी की तर्ज पर मनाया जाएगा। बताया कि इस वर्ष फागोत्सव में एक नए कार्यक्रम को जोड़ा गया है, जो कि कुमाऊनी संस्कृति को बढ़ावा देगा। यह नया कार्यक्रम है अपुण भाषा कुमाऊनी भाषा, जिसमें कुमाऊनी भाषा मे कवि सम्मेलन व वार्ता की जाएगी।

जगदीश बवाड़ी ने बताया कि 8 मार्च को होली जुलूस निकालने के साथ ही कार्यक्रम का भव्य आगाज होगा, यह जुलूस सुबह 11 बजे तल्लीताल धर्मशाला से शुरू होकर मॉल रोड होते हुए मल्लीताल स्थित राम सेवक सभा में दोपहर एक बजे पहुँचेगा जुलूस में महिलाएं स्वांग रचते हुए जुलूस निकालेंगी। बताया कि इस दौरान तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह द्वारा रंगों के पटाखे उड़ाए जाएंगे जिससे पूरी सरोवर नगरी होली के रंग में रंग जाएगी। बताया होली महोत्सव में 20 टीमें प्रतिभाग करेंगी जिसमें दोपहर 2 बजे बाहर से आई महिलाओं की टीम स्वांग रचते हुए होली गायन में प्रतिभाग करेंगी, वहीं 9 मार्च को स्थानीय महिलाओं द्वारा स्वांग होली गायन में प्रतिभाग किया जाएगा। बताया कि फागोत्सव में पुरुष व महिला बैठक होली का आयोजन किया जाएगा। वहीं 12 मार्च को महिला बैठकी होली, 13 मार्च को चीर बंधन व रंगधारण, 14 मार्च को स्कूली बच्चों की प्रस्तुति, 15 मार्च को रमासेवक सभा के कलाकारों द्वारा आपुण भाषा आपुण बोली कार्यक्रम, व अमीर खुसरो के रंग होली के संग कव्वाली, 16 को महिला व पुरुष एकल होली गायन, 17 को बच्चों का स्वांग व 19 को होली समापन के साथ छलड़ी का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान जगदीश बवाड़ी, मिथिलेश पांडे, विमल चौधरी, मनोज साह, मुकेश जोशी, मनोज साह, देवेंद्र लाल साह, किंशन नेगी, बॉब बजेठा, प्रो. ललित तिवारी, हिमांशु जोशी, उमेश जोशी मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!