नैनीताल– रास्ते में वाहन खड़ा करने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, एक युवक घायल

Spread the love

नैनीताल। नगर के सूखाताल क्षेत्र में रास्ते के सामने गैस सिलेंडर के वाहन को खड़ा करने को लेकर स्थानीय निवासी और पिकअप चालक के बीच कहासुनी हो गई कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई इस दौरान एक युवक चोटिल हो गया जिसे उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार नगर के सूखाताल क्षेत्र में बंगाली कॉलोनी को जाने वाले रास्ते पर गैस सिलेंडर वाहन चालक ने अपना पिकअप खड़ा कर दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा रास्ते से पिकअप को हटाने के लिए कहा गया तो वाहन चालक ने स्थानीय लोगों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। जिसपर विवाद बड़ा तो एक स्थानीय युवक के साथ वाहन चालक की तीखी बहस हो गई बहस इतनी बड़ी कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद गुस्से में वाहन चालक ने सिलेंडर फेंक दिया जो स्थानीय युवक के पैर पर जा गिरा जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आनन फानन में युवक को अस्पताल लाया गया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया।

एसआई हरिश सिंह ने बताया कि वाहन को रास्ते से हटा दिया गया है बताया कि दोनों पक्षों में से किसी के द्वारा भी अब तक कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है शिकायत के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।फिलहाल मामले को शांत करा दिया गया है।


Spread the love
error: Content is protected !!