नैनीताल : केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बीडी पांडे अस्पताल का किया निरीक्षण

Spread the love

नैनीताल। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने शनिवार
को नैनीताल स्थित राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डो में जाकर स्वास्थ्य
व्यवस्थाओं को बारिकी से परखा।
निरीक्षण के बाद पत्रकार वार्ता में सुधांश पंत ने बताया राजकीय
बी.डी.पांडे जिला अस्पताल प्रदेश के सबसे साफ अस्पतालों में से एक है
उन्हें शिशु वार्ड,आईसीयू वार्ड तथा मरीजों के वार्ड में गंदगी देखने को
नहीं मिली। हालांकि शौचालय में गंदगी है जिन्हें दूर करने के उन्होंने
पीएमएस को निर्देश दिए हैं बोले कि जिला अस्पताल में मरीज के लिए अटैच
बाथरूम नहीं है जिसके चलते मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
लिहाजा वार्ड से अटैच बाथरूम बनाए जाने की आवश्यकता है।
पंत ने बताया कुमाऊं के अन्य अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य
विभाग में रिक्त चल रहे पदों की समस्या देखने को मिली है जिन्हें भरे
जाने के लिए शासन स्तर पर वार्ताकार जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरने की
कार्रवाई शुरू की जाएगी। जिला अस्पताल नैनीताल में चार स्पेशलिस्ट के
पद समेत अन्य पद रिक्त हैं जिन्हें भरा जाना बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि रैमजे अस्पताल सबसे पुराना अस्पताल है जो बदहाल स्थिति
में है जिसे ठीक किए जाने को लेकर नेशनल हेल्थ मिशन के साथ प्रोजेक्ट
बनाकर अस्पताल का उच्चारण किया जाएगा जिसका प्रस्ताव बनाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान कुमाऊं स्वास्थ्य निदेशक डॉ तारा आर्य, सीएमओ डा.
भागीरथी जोशी, डॉ. महिमन सिंह दुग्ताल, डॉ अनिरुद्ध गंगोला,डॉ संजीव
खर्कवाल डॉ अनुरोध गंगोला समेत मेर्टन शशिकला पांडे आरके जोशी मदन मेहरा दीवान बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!