नैनीताल : सन्दिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत , जंगल मे मिला शव, बहन ने न्याय दिलाने की लगाई गुहार

Spread the love

बीती 8 जून 2023 को नैनीताल से सटे भवाली क्षेत्र के दुगई स्टेट से लगे जंगल मे 19 वर्षीय पवन रौतेला के शव को पुलिस ने बरामद किया था जिसके बाद युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। मामले में पुलिस ने युवक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया था।
अब सोशल मीडिया में मृतक पवन की बहन काव्या रौतेला ने एक बार फिर भाई को न्याय दिलाने के लिए आवाज़ उठाई है काव्या ने जस्टिस फिर पवन के नाम से एक भावुक पोस्ट इंस्टाग्राम अकाउंट पर की है जिसमे वो भाई को न्याय दिलाने की गुहार लगा रही है। मृतक पवन की बहन काव्या के मुताबिक पवन को एक लड़की ने फोन कर बुलाया था और कुछ देर बाद रिद्धिमा ने ही फोन कर जहर खाने की जानकारी दी।पवन के फोन का सिम भी नही मिला। मृतक की बहन का ये भी आरोप है कि उक्त लड़की के साथ पवन का प्रेम प्रसंग था और लड़की के परिजनों ने ही पवन की हत्या की है। इस मामले में जब मृतक की बहन ने इंस्टाग्राम पर भावुक मेसेज लिखकर जस्टिस फ़ॉर पवन पोस्ट कर न्याय की गुहार लगाई तो उत्तराखंड पुलिस ने उसी पोस्ट पर उन्हें रिप्लाई दिया कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और जांच चल रही है।
आपको बता दें कि नगर के दुगई स्टेट से लगे जंगल में बीती 8 जून दोपहर पवन सिंह रौतेला (19) पुत्र गोविंद सिंह रौतेला निवासी नगारी गांव भवाली का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला था। स्थानीय लोग पवन को अचेत अवस्था में सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी लेने के साथ मृतक के परिजनों को सूचना दी थी जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। मृतक पवन के परिजनों ने मामले में एक लड़की और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है वही मृतक पवन की बहन सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस से पवन को न्याय दिलाने में सहयोग करते हुए न्याय की गुहार लगा रही हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!