नैनीताल – जनपद में नालियों एवं मलीन बस्तियों आदि में संचालित स्वच्छता अभियान के सम्बन्ध में मुख्यालय दिवानी न्यायालय नैनीताल में नगर पालिका / नगर निगम के साथ बैठक आयोजित की गयी।
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्याधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन के दृष्टिगत जिला नैनीताल में नालियों की स्वच्छता सुनिश्चित कराये जाने तथा जिले में मलीन बस्तियों की स्वच्छता सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा जिले के समस्त नगर पालिका के अधिशासी अधिकारीगण के साथ बैठक कर उपरोक्त विशेष बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, एवं नालियों एवं मलीन बस्तियों में स्वच्छता अभियान अग्रसर कर आख्या दिनांक 30 जून तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की प्रेषित किये जाने आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।