अतिक्रमण की भेंट चढ़ता पंत पार्क…
नैनीताल- लाखों की लागत से बने पार्क, फड़ कारोबारियों ने कब्जा कर बनाए कपड़े डालने के हैंगर, प्रशासन अब भी मौन

Spread the love

नैनीताल- अपनी सुन्दरता के लिए विश्व विख्यात सरोवर नगरी नैनीताल हमेशा से ही पर्यटकों कि खास पसंद रहीं हैं, लेकिन बीते कुछ समय से यहां जगह जगह पर लोगों ने अवैध कब्जे करने शुरु कर दिए हैं जो सरोवर नगरी की सुंदरता को बढ़ाने के बजाय खत्म कम कर रहे हैं।

शहर के मल्लीताल पंत पार्क के समीप बैंड हाउस व कैपिटल सिनेमा के आस पास तो आलम ये है कि यहां पर कारोबारियों ने पालिका द्वारा लोगों की सुविधा के लिए लाखों की लागत से बनाए गए चिल्ड्रन पार्क व महर्षि बाल्मीकि पार्क जिसमें बड़ी बड़ी रेलिंग्स व सुंदर बैंच लगाई गई हैं यह पार्क फड़ कारोबारियों के कपड़े डालने का हैंगर मात्र बनकर रह गया हैं, कारोबारियों ने इन रेलिंगो में कोर्ट, जैकेट, स्वेटर समेत तमाम तरह के कपड़े डाल कर अपनी दुकानें सजा दी है। आम लोगों के लिए तो पार्कों में बड़े बड़े ताले लगे हुए है, लेकिन फड़ कारोबारियों के लिए न कोई नियम हैं न ही कानून कारोबारी आए दिन नियमों कि खुले आम धज्जियां उड़ाते हैं। वहीं पंत पार्क से महज कुछ ही दूरी पर स्थित नगर पालिका इन सबसे अनजान मूक दर्शक बनी हैं और फड़ कारोबारी बेखौफ होकर अपनी मनमानी कर रहे हैं।

पंत पार्क से लेकर गुरुद्वारे तक कारोबारियों ने अवैध कब्जे कर अपनी दुकानें सजाई हैं पालिका द्वारा आए दिन कारोबारियों पर कार्रवाई की जाती हैं लेकिन वह कार्रवाई भी अब मात्र दिखावा बनकर ही रह गई हैं।
गौर करने वाली बात तो यह है कि हाई कोर्ट द्वारा पंत पार्क में 121 फड़ लगाने कि अनुमति देने के बाद भी हाई कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए निर्धारित संख्या से ज्यादा फड़ पंत पार्क पर लग रहे हैं, जिससे साफ तौर पर कहा जा सकता है की फड़ कारोबारियों को अब प्रशासन का कोई खौफ नहीं रहा।


Spread the love
error: Content is protected !!