भवाली- रामगढ़ के बोहरकोट में आपदा से खिसकी पहाड़ी का ट्रीटमेंट करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

भवाली: बीते माह आई आपदा ने रामगढ़ ब्लॉक के बोहराकोट में भारी तबाही मचाई थी। आपदा से इस क्षेत्र में भारी जनहानि हुई थी। वहीं अतिवृष्टि से बोहराकोट में पहाड़ी खिसकने से कई लोगों के घर जमींजोद हो गए थे, साथ ही कई लोग इससे प्रभावित हुए थे, ऐसे में पहाड़ी के की वजह से भविष्य में कोई अनहोनी न हो इसको लेकर सोमवार को रामगढ़ ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी व ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप ढैला के नेतृत्व ग्रामीणों ने पहाड़ी का सर्वे करवाकर वैज्ञानिक विधि से ट्रीटमेंट करने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन को ज्ञापन सौपा।

ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप ढैला ने बताया कि गांव में बीते माह आईं आपदा से भारी धन व जनहानि हुई थी, और अब पहाड़ी खिसकने के भय से ग्रामीण डर के साए में रहने को मजबूर हैं, जिस कारण सुरक्षा के मद्देनजर पहाड़ी का ट्रीटमेंट करना बेहद जरूरी हो गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रामगढ़ पुष्पा नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप ढैला, प्रधान बसंत साह, सुरेश मेर,योगेश पांडे, बंटी साह, देवेंद्र मेर, राजेंद्र गुलाटी, पृथ्वी राज सिंह, लक्षमण बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!