
नैनीताल। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में राज्य आंदोलनकारियों ने रैली निकालकर रोष व्यक्त किया।
मंगलवार को तल्लीताल स्थित गांधी चौक पर एकत्रित होकर राज्य आंदोलनकारियों ने तल्लीताल शहीद प्रताप सिंह बिष्ट, महात्मा गांधी, परमवीर चक्र विजेता शहीद मेजर राजेश अधिकारी व प. गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान आंदोलनकारियों ने कहा की 21 वर्ष बाद भी राज्य का विकास न होने पर सत्तासीन सरकारों का विरोध जताया और हुड़के की थाप में गिर्दा के प्रसिद्ध गीत गाकर तल्लीताल गांधी चौक से मल्लीताल स्थित राम लीला मैदान तक जुलूस निकाला साथ ही उत्तराखंड आंदोलन के दौरान गोलीकांड व मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को अब तक सजा न मिलने पर दुःख व्यक्त किया। साथ ही रामलीला मैदान में सभा का आयोजन कर आंदोलनकारियों ने शहीदों की विधवाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।
इस दौरान पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, गिरीश जोशी, केएल आर्य, हरेंद्र बिष्ट, लीला बोरा, दिवान सिंह, गिरीश जोशी आदि मौजूद रहे।
