नैनीताल- राज्य स्थापना दिवस पर प्रशासन की व्यवस्थाओं से नाराज पत्रकार बैठे धरने पर

Spread the love

नैनीताल। 21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सरोवर नगरी नैनीताल में धूमधाम से मनाया गया। लेकिन दूसरी ओर प्रशासन की अव्यवस्था के चलते नैनीताल के पत्रकारों को कार्यक्रमों की सूचना न मिलने से नाराज पत्रकारों ने मुख्य मंच के सामने जमीन पर 10 मिनट तक सांकेतिक धरना देकर अपना रोष व्यक्त किया। पत्रकारों का कहना था मुख्य कार्यक्रम होने पर उन्हें सूचना विभाग द्वारा पूर्व में कोई भी सूचना उपलब्ध नहीं कराई जाती है। इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री के नैनीताल आगमन पर पत्रकारों को बैठने तक का भी स्थान उपलब्ध नहीं कराया गया था। आज के सांकेतिक धरना कार्यक्रम कर विरोध जताने वाले पत्रकारों में नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी, सुरेश कांडपाल, गणेश कांडपाल, अजमल हुसैन, कांता पाल, कमलेश बिष्ट, गौरव जोशी, संतोष बोरा, नवीन जोशी, राजू पांडे, दामोदर लोहनी, पंकज कुमार, भूपेश रौतेला, सुनील बोरा, मुनीब रहमान, रितेश सागर, आकांक्षी, दीप्ति बोरा आदि पत्रकार मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!