
नैनीताल। शहर के मल्लीताल क्षेत्र में एक युवक ने आपसी विवाद के चलते कीटनाशक सेवन कर लिया। परिजन आनन फानन में युवक को उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के मल्लीताल स्थित चार्टन लॉज निवासी मो.परवेज का मंगलवार की देर शाम अपने भाइयों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद विवाद बढ़ने पर युवक ने कीटनाशक का सेवन लिया।
इमरजेंसी में तैनात डॉ. प्रखर गंगोला ने बताया कि युवक को गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया था जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया हैं।
वहीं परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। जिसके बाद सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है।
वहीं मो. परवेज ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि उसके दो भाई एक बहु व एक स्थानीय युवक द्वारा उसे हर दिन प्रताड़ित किया जाता है। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायती पत्र मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी।