नैनीताल जिले में 10 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135वीं जयंती– डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल

Spread the love

नैनीताल। 10 सितम्बर (शनिवार) को भारत रत्न, स्वतंत्रता सेनानी, पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी की 135वीं जयन्ती जनपद में धूमधाम से मनाई जायेगी, इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जनपद के समस्त विकास खण्डों के संयोजकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी गर्ब्याल ने जनपद के नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर निगम, खण्ड विकास अधिकारी एवं लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिन स्थलों पर पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्तियां स्थापित हैं, उन स्थानों की साफ-सफाई एवं रंगरोगन का कार्य समय से पूर्व कर लिया जाए। उन्होंने कहा पंडित जी की जयन्ती जनपद मुख्यालयों के साथ ही शासकीय, अद्धशासकीय विद्यालयों, ब्लाक स्तर में पूर्व की भांति मनायी जायेगा। उन्होंने कहा जनपद मुख्यालय के साथ ही जनपद के सभी स्थानों पर पंडित की प्रतिमां पर माल्यापर्ण किया जायेगा साथ ही पंडित जी के उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डाला जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। डीएम गर्ब्याल ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाए। उन्होेंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के सभी विद्यालयों के बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की जयन्ती के अवसर पर प्रतिभाग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों को कार्यक्रम के लिए चिन्हित किया गया है उसके आसपास विद्यालयों केे बच्चे एवं शिक्षक एक ही स्थान पर प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने कहा इस अवसर पर स्तन्त्रतां सग्राम सेनानियों, गणमान्यों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खण्ड स्थलों पर जहां पर पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की प्रतिमां नही है उसका आंगणन कर प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिये।
बैठक में पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जयन्ती कार्यक्रम के संयोजन, सहयोजक दिनेश सांगुडी, दया किशन पोखरिया, प्रदीप बिष्ट, गोपाल रावत, मुकेश बोरा, महेश चन्द्र पंत, कैलाश जोशी, विनोद कर्नाटक के साथ ही अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल स्वरूप, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका के अधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!