भवाली- महाराष्ट्र के रहने वाले स्वर्ण व्यवसाई समाजसेवी स्व अरूग पूजारी के सहयोग से द्वारा 5 वर्ष पूर्व नगर के पौराणिक देवी मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश महाराज स्थापित कर गणेश महोत्सव की शुरूआत की गयी थी। लेकिन इस वर्ष समाजसेवी अरूण पुजारी का देहान्त हो गया है।मगर उनके द्वारा शुरू किये गणेश महोत्सव को उनकी याद में हमेशा किये जाने का संकल्प उनके मित्र सहयोगी स्वर्ण व्यवसाय समाजसेवी मनोज वर्मा ने लेते हुए बताया की गणेश चतुर्थी पर मनमोहक भगवान गणेश की मूर्ती पौराणिक देवी मंदिर में उनके परिवार जनों द्वारा विशेष पूजा अर्चना के साथ देर सांय स्थापित की गई है।जिसकी पूजा अर्चना पौराणिक देवी मंदिर के प्रधान पुरोहित मोहन कपिल की देखरेख में व नित्य भोग की व्यवस्था समाजसेवी अर्पन जैन,प्रगति जैन द्वारा की जायेगी। जिसके बाद अगामी 7 सितम्बर को मां नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा के साथ ही गणपति बप्पा की भी शोभा यात्रा नगर में घुमायी जायेगी व देर सांय शिप्रा नदी में मूर्ति विसर्जन किया जायेगा।
Rohit Verma
संपादक