नैनीताल- राज्य के 21 वर्ष पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार से पूछे 21 सवाल

Spread the love

नैनीताल- राज्य स्थापना दिवस पर आम आदमी पार्टी नगर इकाई द्वारा आप के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का के नेतृत्व में सोमवार को मल्लीताल स्थित पंत पार्क में राज्य के 21 वर्ष पूरे होने पर 21 सवालों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें आम आदमी ने राज्य के 21 सालो के सफर में उतराखण्ड की दशा और दिशा को लेकर सरकार पर सवाल उठाये।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का ने भाजपा व कांग्रेस सरकार से राज्य में बीते 21 सालों में हुए विकास कार्यों को लेकर सवाल किए, कहा की आज से 21 साल पहले जिस मूल अवधारणा को लेकर उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया गया था। वह अवधारणा वर्तमान में भी जस की तस बनी हुई है। साथ ही कहा की राज्य के गठन के लिए कई लोगो ने अपनी शहादत दी लेकिन आज तक आंदोलनकारियों की शहादतों का मूल्य कोई भी सत्ताधारी दल समझ नहीं पाया हैं।
इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान दुर्गा मेहरा, नगर अध्यक्ष शाकिर अली, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय कुमार संजू, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. भुवन आर्य, राम नारायण, प्रमोद सहदेव, विमला देवी, विध्या देवी, दुर्गा मेहरा शमा परवीन, हरीश बिष्ट,बी पी लोहनी, उमेश तिवारी, प्रमोद कुमार, शान बुराहान, पदम सिह राजपूत , नवीन उप्रेती, किशन लाल, गिरीश आर्य, जमन सिह, लोकेश कुमार, बहादुर राम, सूरज कुमार , सुलतान अहमद, विजय शाह, नयिम निर्मल भाई , सुनील कुमार, हीरा लाल, शंकर बहुगुणा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!