
भवाली – गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज भवाली में 21वें उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र लोहनी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया साथ ही प्रदेश में आर्थिक दुश्वारियां और संभावनाओं पर अपने विचार रखे, वहीं गोष्ठी में प्रवक्ता भगत सिंह नेगी ने राज्य की उन्नति और बाधक विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए साथ ही प्रवक्ता शिवेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड राज्य की राजनैतिक स्थिति पर अपने विचार रखे।
वहीं शिक्षक भास्कर जोशी ने भाषा और रीति-रिवाज के महत्व को बताते हुए उत्तराखंड के विकास में इसके योगदान के महत्व से छात्रों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में छात्र संदीप आर्य ने उत्तराखंड का ऐतिहासिक परिचय प्रस्तुत किया वहीं छात्रा वैशाली बिष्ट ने उत्तराखंड के संसाधन एवं विकास,लक्ष्मी आर्य ने उत्तराखंड में बढ़ते अपराध व भावना ने रोजगार व पर्यटन के अवसर पर अपने विचार रखे।
इस दौरान शिक्षक कौशल किशोर, दीपचंद्र शयालकोटी, सुप्रिया, देवेश चंद्र पनेरु, प्रह्लाद लाल, रामपाल सिंह यादव, मीनाक्षी जोशी, प्रमोद पांडे, अमित खर्कवाल, विनोद भक्त समेत विद्यार्थी मौजूद रहें।
