नैनीताल- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित

Spread the love

नैनीताल-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शनिवार को नैनीताल क्लब में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी द्वारा किया गया।

इस दौरान मुख़्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना को भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा फ़रवरी 2013 में शुरू किया गया था। जिसका उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को नियंत्रित करना और बीमारियों का पता लगाना और उनका इलाज करना है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य देश में बच्चों, विशेषकर नवजात शिशुओं की उच्च मृत्यु दर को नियंत्रित करना है। योजना के तहत देश के नवजात शिशु से लेकर 18 साल के सभी बच्चो के अंदर 4 D की खामियो को ढूँढना और उनका इलाज़ करना है। इस योजना का आशय ऐसे रोगो को शुरुआती दौर मे ही खतम कर देश के बच्चो के भविष्य को सुधारना है। साथ ही बताया की यह कार्यक्रम किशोरों की आबादी के समग्र विकास को सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखता है।
कार्यशाला में डॉ.आर.पी.एस नेगी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , मदन महेरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, दीवान बिष्ट,हेम जलाल, बसन्त गोस्वामी सहित आर.बी.इस.के की टीम व काउंसलर मौजूद रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!