नैनीताल सूबे के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश ने
बुधवार को नैनीताल के राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल तथा रैमजे
अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार से जायजा लिया। इस
दौरान जिला अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और बीते दिनों
फोटोग्राफर अमित शाह की मौत को लेकर उसके परिजनों व स्थानीय लोगो ने
स्वास्थ्य सचिव का घेराव कर जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगाकर
अस्पताल में तालाबंदी की चेतावनी दी।
इस दौरान जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा न मिलने की
शिकायत से नाराज होकर स्वास्थ्य सचिव ने सीएमओ समेत प्रभारी पीएमएस को फ
टकार लगाते हुए बीते दिनों अस्पताल में हुई मौत के मामले में जवाब पेश
करने के निर्देश दिए साथ ही स्वास्थ्य सचिव ने अमित की मौत की जांच को
लेकर कमेटी बना कर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।
तय कार्यक्रम के मुताबिक स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश ने राजकीय बीडी
पांडे जिला अस्पताल में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने
जेनयेट्रिक वार्ड, मेडिकल वार्ड तथा कार्डियोलॉजी विभाग का निरीक्षण
किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मरीजों से बात की साथ ही उनसे
अस्पतालों में मिल रही सुविधाओ के विषय में जानकारी ली। जिसके बाद
उन्होंने महिला वार्ड की का निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं से बातचीत कर
व्यवस्थाओं को जाना। निरीक्षण के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान मृतक
फोटोग्राफर अमित शाह के परिजनों व अन्य मरीजों ने अस्पताल में मरीज के
लिए बेहतर सुविधा न होने और अस्पताल प्रबंधन व डाक्टरों पर मरीज के उपचार
में लापरवाही बरतने तथा दवाइयां बाजार से लिखने समेत कई आरोप लगाते हुए
हंगामा कर दिया। अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे लोगो ने सचिव को अस्पताल की
स्थिति सुधारने और लापरवाह डॉक्टरों पर कार्यवाही ही मांग को लेकर
स्वास्थ्य सचिव का घेराव भी किया। जिसके बाद स्वास्थ्य सचिव द्वारा
लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद प्रदर्शन कर
रहे लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं डॉ.
तारा आर्या, सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी, पीएमएस डॉ. द्रौपदी गब्र्यालए समेत
डॉ महिमन सिंह दुग्ताल, डॉ संजीव खर्कवाल, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला व मेट्रन
शशिकला पांडे मौजूद रहे।