प्रो. अतुल जोशी को ‘राजभाषा गौरव पुरस्कार’ मिलने पर कुविवि के प्रशासनिक भवन में हुआ स्वागत

Spread the love



कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष प्रो० अतुल जोशी को उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘भारतीय हिमालय जीवन और जीविका’ के लिए गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा ‘राजभाषा गौरव पुरस्कार’ दिए जाने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुविवि के कुलपति, प्राध्यापकों, अधिकारियों व कमर्चारियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो० डी०एस० रावत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रो० जोशी की यह विशिष्ट उपलब्धि विवि के लिए गर्व का विषय है। इससे पूर्व भी प्रो० जोशी राष्ट्रपति पुरस्कार समेत कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, प्रो० जीत राम, प्रो० चित्रा पांडे, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी, श्री एल०डी० उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!