भवाली एयर फोर्स स्टेशन के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने ड्रोन के साथ किया गिरफ्तार

Spread the love

भवाली– एयर फोर्स स्टेशन के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस ने ड्रोन के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस ने शुरु की पूछताछ।
जानकारी के मुताबिक बीती 12 जून की शाम करीब 6 बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भवाली एयरफोर्स स्टेशन के पास प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की घटना के पश्चात एयरफोर्स भवाली द्वारा थाना कोतवाली भवाली में सूचना देकर मुकदमा दर्ज करवाया गया। जिसपर रक्षा संस्थान एयर फोर्स की सुरक्षा को देखते हुए उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार तथा प्रभारी निरीक्षक डी आर वर्मा के निर्देशन में एसएसआई प्रकाश सिंह मेहरा की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए श्यामखेत भवाली एग्जॉल्टर सोसाइटी से तीन व्यक्तियों पुष्पेंद्र सिंह निवासी बुलंदशहर, मोहम्मद ताहिर निवासी गाजियाबाद तथा मोहम्मद ओसामा निवासी बिजनौर से दो ड्रोन मय उड़ाने के उपकरण बरामद किए गए तथा पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया कि वह फ्लैट बिक्री और प्रॉपर्टी सेलिंग का कार्य करते हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर अपार्टमेंट की फुटेज डाल कर बेचते हैं। एयर फोर्स एरिया के समीप ड्रोन उड़ाया जाना प्रतिबंधित है इसकी जानकारी उनको नहीं थी। अभियुक्त गणों से बरामद दोनों ड्रोन मय उपकरण कब्जे में लेकर सीज किया गया तथा उनके विरुद्ध मुकदमे में वैधानिक कार्रवाई की गई। विगत वर्ष अगस्त माह अभी ड्रोन उड़ाए जाने की शिकायत के संबंध में भी पूछताछ की गई जिसमें अभियुक्त पुष्पेश द्वारा अपने साथी के साथ ड्रोन उड़ा कर फ्लैटों की वीडियोग्राफी करना स्वीकार किया गया है।
भवाली कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया की तीन व्यक्तियो को श्यामखेत से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जिसमे तीनो ने ड्रोन उड़ाने की बात कबूल कर ली है। बताया की तीनों से अब भी पूछताछ जारी है।


Spread the love
error: Content is protected !!