नैनीताल। बीते दिनों नगर मल्लीताल क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई थी जिस संबंध में व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को बरेली से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल के मल्लीताल स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप पिटरिया बारापत्थर निवासी सोहेब अली की केटीएम बाइक संख्या यूके 02 ए 4040 उसके घर के बाहर से चोरी हो गई थी। जिस संबंध में युवक ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बरेली के इज्जतनगर बैरियर में तीन युवकों को चोरी की गई केटीएम बाइक के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने अहमद नगर बरेली निवासी राहुल उर्फ जेकर, इज्जतनगर बरेली निवासी अजय व विशाल के कब्जे से 10 चोरी की बाइक, दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस व एक चाकू भी बरामद किए है।
एसआई हरीश सिंह ने बताया कि वर्तमान में तीनों आरोपी जेल में है। तीनों को वारंट तलब कर रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।