नैनीताल– आपस में भिड़े छात्रों के दो गुट, कई छात्र चोटिल, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

नैनीताल। नगर में स्कूली छात्रों के दो गुटों में आपसी विवाद मारपीट तक जा पहुंची। जिसमें कुछ छात्रों को चोट भी आई हैं। शिकायत के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के एक स्कूल में पढ़ने वाले इंटरमीडिएट के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ी तो छात्र दो गुटों में बट गए और कहासुनी के बीच ही छात्रों के दोनों गुटों में झड़प और मारपीट शुरू हो गई। जिसमें कई छात्रों को चोटें भी आई हैं। छात्रों के बीच मारपीट बढ़ता देख आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत करवाया।
जिसके बाद नैनीताल निवासी छात्र जगदीश प्रसाद ने मंगलवार को मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया की उन्हें उनके साथ पढ़ने वाले सहपाठियों ने ही फोन करके मिलने बुलाया था और जब वह मिलने पहुंचे तो उन्होंने उनके साथ मारपीट कर दी। जिसमें कई छात्रों को चोटें भी आईं हैं।
जिसपर उसने पुलिस से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की हैं।
मल्लीताल कोतवाली के कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि छात्र की शिकायत के आधार पर अन्य छात्रों से पूछताछ की जा रही है। वहीं छात्रों के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा हैं। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love
error: Content is protected !!