हल्द्वानी में पुलिस का होटलों का निरीक्षण जारी, 12 होटलों पर की गई कार्रवाई

Spread the love

हल्द्वानी। पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा हल्द्वानी शहर में होटलों का औचक निरीक्षण किया गया। वहीं खामियां मिलने पर की गयी कार्यवाही*
उत्तराखण्ड शासन व पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के निर्देश के तहत भूपेन्द्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी की अध्यक्षता में गुरूवार को हल्द्वानी शहर में पुलिस, प्रशासन, पर्यटन विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा होटलों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान कई होटलों में अनियमितता पाये जाने पर पुलिस एवं पर्यटन विभाग द्वारा चालानी कार्यवाही की गयी। जिसमें 12 होटलों का 10-10 हजार रू0 के कोर्ट चालान किये गये ।
इन होटलों में पाई गई अनियमितता
1.श्याम होटल रेलवे बाजार हल्द्वानी

  1. सिंह होटल रेलवे बाजार हल्द्वानी
  2. अम्बिका होटल रेलवे बाजार हल्द्वानी
    4.जगदीश होटल रेलवे बाजार हल्द्वानी,
    5.ज्योति होटल रेलवे बाजार हल्द्वानी
    6.एस0के0 होटल रेलवे बाजार हल्द्वानी
  3. सिटी हार्ट होटल रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी
  4. अलंकार होटल निकट रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी
    9.चन्द्रिका होटल निकट रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी
  5. यात्री होटल रेलवे बाजार हल्द्वानी
  6. अलीशा होटल रेलवे स्टेशन रोड हल्द्वानी
    12.सारदूल होटल रेलवे स्टेशन रोड हल्द्वानी

पुलिस टीम में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, वरिष्ठ उप निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद , बलवन्त कपकोटी पर्यटन विभाग, संजय कुमार तहसीलदार हल्द्वानी के साथ ही खाद्य विभाग व नगरनिगम की टीम भी मौजूद रही ।


Spread the love
error: Content is protected !!