नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र से गुम हुई लड़की को गुड़गांव से बरामद हुई है। जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। जिसे कल न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शहर के तल्लीताल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा बीती 17 फरवरी को थाने में अपनी 15 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की उसकी बेटी 17 फरवरी की सुबह ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी । जिसके बाद परिजनों ने किशोरी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद परिजनों द्वारा थाने में किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई। इस बीच पुलिस को किशोरी की मोबाइल की लोकेशन गुड़गांव मिली। जिसपर पुलिसकर्मी व परिजन गुड़गांव के लिए रवाना हुए और पुलिस ने किशोरी को गुडगांव से उसके दोस्त के साथ सकुशल बरामद कर लिया। जिसके बाद पुलिस दोनो को नैनीताल वापस ले आई। प्रभारी एसओ त्रिवेणी जोशी ने बताया की किशोरी के बयानो के आधार पर देघाट निवासी 19 वर्षीय अशोक कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 363,366,376 (3) व 3/4 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।साथ ही उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।