नैनीताल– शहर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए नैनीताल पुलिस सतर्क हो गई हैं, पुलिस लगातार लोगो को कोविड को लेकर माइक के माध्यम से जागरूक कर रही हैं तो वहीं चुनाव और आचार संहिता को लेकर भी पुलिस बेहद सतर्क हैं और नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ़ लगातार चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।
जिसके चलते शुक्रवार को पुलिस द्वारा नैनीताल में 138 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई । एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि शुक्रवार को तल्लीताल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर 58 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही आठ लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट व 30 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं मल्लीताल कोतवाली के कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मल्लीताल क्षेत्र में 36 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।
Rohit Verma
संपादक