कुविवि के शोध एवं प्रसार निदेशक प्रो.ललित तिवारी हुए एकेडेममिक एवं रिसर्चर अवॉर्ड से सम्मानित

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोध एवं प्रसार निदेशक प्रो.ललित तिवारी को वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने करने के लिए मुंबई की एजुकेशन एकस्यो रिसर्च एवम ब्रांडिंग कंपनी द्वारा एशिया के श्रेष्ठ 50 वैज्ञानिकों मे एकेडेममिक एवं रिसर्चर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। प्रो. तिवारी को ऑनलाइन माध्यम से विशिष्ठता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिसमे आर बी सिंह निदेशक मार्केटिंग एवम ब्रांडिंग के हस्ताक्षर हैं।

बता दें कि प्रो. तिवारी वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत होने के साथ साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी हैं। उनके 150 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित,100 पॉपुलर लेख सहित एक दर्जन पुस्तकें प्रकाशित है तथा 33 शोधार्थियों ने उनके निर्देशन में शोध किया है जो विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत हैं। प्रो.तिवारी उत्तराखंड संस्कृति के कई मैग्जीन भीं संपादित कर चुके हैं। पूर्व में वह उत्तराखंड रत्न पुरुस्कार,राष्ट्रीय सेवा योजना हेतु राज्यपाल प्रमाण पत्र , बेस्ट टीचर्स अवार्ड एवं बेहतर प्रशासन के लिए दिव्य हिमगिरि पुरुस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!