हल्दूचौड़– अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिन को इन्नोवेटिव मैथ्स क्लब एवं रेनबो साइंस एंड इको क्लब द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें गणित प्रश्नोत्तरी, पोस्टर एवं कोलाज निर्माण, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं में 60 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में “हमारे जीवन में गणित की प्रासंगिकता विषय” पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें जीवन कौशल के रूप में गणित की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।
गणित दिवस पर हर्षित रावत, नीतू शर्मा एवं प्रियंका जोशी को मैथ्स क्विज मास्टर्स के खिताब से सम्मानित किया गया। जबकि जूनियर मैथ्स क्विज प्रतियोगिता में योगेश कांडपाल ने प्रथम, विशाल गुप्ता ने द्वितीय, पीयूष गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं धीरज व शिवानी को सांत्वना स्थान प्राप्त हुआ।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ के सी बी इस ई कोऑर्डिनेटर एवं गणित अध्यापक डॉ.हिमांशु पांडे ने बताया कि हाल ही में ब्रिक्स देशों के मध्य हुई इंटरनेशनल ब्रिक्स मैथ्स प्रतियोगिता के प्रथम चरण में वैशाली जोशी, मयंक कोठारी, हिमाद्री पलड़िया, हर्षित रावत, प्रियंका जोशी, हिमांशु रावत, वैशाली आर्य द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग कर विद्यालय का नाम रोशन किया, एवं 15 विद्यार्थियों द्वारा इंटरनेशनल मैथ्स ओलिंपियाड में प्रतिभाग किया जा रहा है।
गोष्ठि में नीतीशा टम्टा, वैशाली आर्या और विशाल परगाई की प्रस्तुति सराहनीय रही।
राष्ट्रीय गणित दिवस के आयोजन में प्रधानाचार्य बीरेन्द्र सिंह रोतेला, कार्यक्रम संयोजक डॉ. हिमांशु पांडे,
गणित प्रवक्ता सुरेश चंद्र ओझा, गणित अध्यापक एन सी पंत, धीरज पाठक, सी के त्रिपाठी, शचीन्द्र पाठक, गोपाल बोरा आदि मौजूद रहें।