नैनीताल- ग्राहकों को शराब परोसना पड़ा महंगा, पुलिस ने दुकान स्वामी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा किया दर्ज

Spread the love

नैनीताल। एसएसपी प्रीती प्रियदर्शनी द्वारा चलाए जा रहे नार्को स्ट्राइक अभियान के तहत तल्लीताल पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत पुलिस ने शहर के तल्लीताल क्षेत्र में एक दुकान स्वामी को अपनी दुकान में ग्राहकों को शराब पिलाते हुए पकड़ा। जिस पर पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बुधवार को एसओ रोहिताश सिंह सागर ने तल्लीताल क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने रेस्टोरेंट ढाबों में जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रोडवेज स्टेशन के समीप बने काम्प्लेक्स के एक दुकान में संचालक लोगों को शराब पिलाता पाया गया।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि धोबीघाट निवासी दुकानदार राज के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर ने ऐसे लोगों से अपील की है कि वह दुकानों में शराब ना पिलाएं यदि दुकान में कोई शराब पीता पाया गया तो दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी


Spread the love
error: Content is protected !!