नैनीताल : मुंबई से आए कलाकारों की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा

Spread the love

नैनीताल। डा० लीलाधर भट्ट कल्याण समिति व मंच थिएटर नैनीताल द्वारा दिनांक 26 अक्टूबर से आगामी 2 नवंबर तक तक नैनीताल के एवन स्टूडियो में शरद नाट्य महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अब तक कानपुर की संस्था “नाटय वस्तु” ने पार्क नामक नाटक व मुंबई से आए मेहमान कलाकारो द्वारा अपनी -अपनी प्रस्तुतियों का मंचन किया गया,जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया।
इस महोत्सव में स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा नाट्य प्रस्तुति देखने के साथ-साथ मुंबई से आए बॉलीवुड कलाकारों व अभिनेता अतुल श्रीवास्तव से अभिनय के गुर सीखे। इस दौरान साथ में बॉलीवुड कलाकार हेमंत पांडे, इश्तियाक खान, अन्नपूर्णा जी शामिल रहे।
वही रविवार को आज को प्रयागराज से आए “विनोद रस्तोगी स्मृति संस्था प्रयागराज” परिमल दत्ता द्वारा लिखित “बैंड मास्टर” नामक नाटक का मंचन किया गया। इस प्रस्तुति में कुल 20 कलाकारो ने अपनी प्रस्तुति दी । तत्पश्चात मुंबई से आए कलाकार सतीश त्रिवेदी व स्थानिक कलाकार मोहम्मद जावेद हुसैन द्वारा संयुक्त रूप से प्रेमचंद द्वारा लिखित नाटक “बड़े भाई साहब” नाटक का मंचन किया गया। नाटक का शुभारंभ में अमर उजाला के ब्यूरो चीफ के मुख्य अतिथि गिरीश रंजन तिवारी व राजेश साह ( काकू) रहे। इस आयोजन में हल्द्वानी से आये हुए कलाकार विक्की जायसवाल जी भी शामिल रहे।
सोमवार को सआदत हसन मन्टो द्वारा लिखित नाटकों का मंचन किया जाएगा। जिनमे जेब कतरा, एक्टर देसाई की अजब कहानी, किश्ते जाफरान, ऊपर नीचे दरमियान, डा० राथर का पव्वा, मुतारी आदि नाटकों का मंचन किया जायेगा। इस अवसर पर मंच संस्था के सचिव कमल निज्जर मलिक के साथ मंच के निर्देशक इदरीश मलिक व नैनीताल के वरिष्ठ रंगकर्मी राजेश आर्य, हरीश राणा, मंजूर हुसैन, मिथिलेश पाण्डेय, दिलावर सिराज, मोहित् सनवाल, अनवर रज़ा, पवन कुमार, जावेद हुसैन, अजय पवार, गीता परगाई, नीरज डालाकोटी, किशन लाल, मनोज शाह( टोनी), जुल्फिकार सिद्दीकी, हिमांशु चाहिवाल, पंकज भट्ट, जीविका राज, लीला राज, सुमन कीर्ति, मोहन लाल, सुनील कुमार, फैजान, खुर्शीद हुसैन, आदिल खान, अर्चना शाह, भुवनेश्वरी, गोपाल, नवीन, सुरेश बिनवाल आदि कलाकार उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!