जिलाधिकारी ने मानसून के दौरान दैनिक रुप से प्रभावितों को राहत सहायता उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

Spread the love

नैनीताल– जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जिले के सभी उप जिला अधिकारी और तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि मानसून के दौरान दैनिक रूप से प्रभावितों को राहत सहायता उपलब्ध कराई जाए।

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपरजिलाधिकारी अशोक जोशी ने निर्देशित किया है कि मानसून सीजन के तहत सभी उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार मानसून के दौरान होने वाली क्षति के फल स्वरुप दैनिक रूप से सर्वेक्षण मुआयना करते हुए राज्य आपदा मोचन निधि के मानकों के अनुसार प्रभावितों को राहत सहायता उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा प्रभावितों को राहत सहायता उपलब्ध कराए जाने के संबंध में समायाविधि एवं दायित्वों का निर्धारण भी किया गया है।

अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि वर्षा काल मानसून काल में अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी राजस्व कर्मियों के माध्यम से आपदा से होने वाले क्षेत्र का दैनिक रूप से मुआयना करते हुए सहायता उपलब्ध कराई जाए। तथा क्षेत्र एवं क्षति के सापेक्ष वितरित की गई धनराशि का दैनिक विवरण जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र नैनीताल को उपलब्ध कराया जाए।


Spread the love
error: Content is protected !!