आज जनपद के 89 परीक्षा केंद्रों में प्रातः 11 से 01 बजे तक सफलतापूर्वक विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय परीक्षा सम्पन्न हुई।
इस आशय की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी परीक्षा /अपरजिलाधिकारी प्रशासन शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में जनपद से कुल 46 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। हल्द्वानी / कालाढूंगी में 62, रामनगर से 17 और नैनीताल से 10 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में जनपद से 30456 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 11518 परीक्षार्थी उपस्थित व 18938 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
Rohit Verma
संपादक