नैनीताल- सम्पत्ति को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद पहुंचा थाने, पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं पर किया मुकदमा दर्ज

Spread the love

नैनीताल। नगर समीपवर्ती क्षेत्र ज्योलिकोट में दो पक्षों के बीच सम्पत्ति को लेकर विवाद हो गया। जिस पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जानकारी के मुताबिक नगर निकटवर्ती क्षेत्र ज्योलीकोट के गेठिया में दो पक्षों के बीच सम्पत्ति को लेकर विवाद हो गया। विवाद बड़ा तो दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। जिस पर प्रथम पक्ष के ट्रेवर मैसी ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने घर की तरफ जा रहा था तभी अमन बत्रा ने उसका रास्ता रोक उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी।
वहीं दूसरे पक्ष के अमन बत्रा ने भी प्रथम पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसकी बाउंड्री में आकर उसके साथ हाथापाई करने लगे। दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि प्रथम पक्ष की शिकायत के आधार पर द्वितीय पक्ष गेठिया निवासी अमन के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 341, 504 506 व दूसरे पक्ष की तहरीर के आधार पर प्रथम पक्ष के ट्रैवर मैसी, विक्रम कुमार व सुरेश के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 452, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Spread the love
error: Content is protected !!