नैनीताल के कलाकारों की मधुबन आर्ट्स के अंतर्गत निर्मित लघु फ़िल्म “टोकन नंबर 100 ” को देश के चार प्रतिष्ठित फ़िल्म फेस्टिवलस में मिला विजेता का खिताब

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के कलाकारों द्वारा मधुबन आर्ट्स के अंतर्गत निर्मित लघु फ़िल्म “टोकन नंबर 100 ” ने देश के चार प्रतिष्ठित फ़िल्म फेस्टिवलस में विजेता का खिताब जीत कर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। मधुबन आर्ट्स द्वारा निर्मित तथा रंगकर्मी मोहित सनवाल द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म नें नवें लेकसिटी इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट शार्ट फ़िल्म (jury)”, आठवें के आसिफ चम्बल इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में “बेस्ट एक्सपेरिमेंटल शार्ट फ़िल्म”, पंद्रहवे अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल में “बेस्ट कांसेप्ट उपविजेता” तथा मुंबई इंडिपेंडेंट फ़िल्म फेस्टिवल में चयनित फिल्मों में स्थान पाया है। पांच मिनट की इस एक किरदार एक स्थान में निर्मित मूक फ़िल्म का निर्देशन डॉ. मोहित सनवाल तथा अभिनय मनोज साह टोनी द्वारा किया गया है, पूरी फ़िल्म एक अधेड़ खिलाडी की कहानी है जिसका कभी स्वर्णिम अतीत था पर वर्त्तमान व्यवस्था में वो असफल ही कहा जायेगा, ये फ़िल्म अस्सी के दशक के खिलाड़ी के माध्यम से खिलाड़ियों के भविष्य पर सोचने को मजबूर करती है, मूक होने के कारण दर्शक अपनी कल्पनाशीलता से भी इसकी कहानी को सोच सकता है। इस फ़िल्म में कमरे में उपलब्ध वस्तुओं के माध्यम से ही कहानी कही गयी है जो सराहनीय है। ये फ़िल्म मधुबन आर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध है।

फ़िल्म की निर्माता कविता सनवाल,एक्टर मनोज साह टोनी,एसोसिएट डायरेक्टर विनीता एशश्वी, सिनेमेटोग्राफर रोहन भट्ट, ध्वनि मौलिक सनवाल, तथा अन्य सहयोग केपी साह, राजेश साह, संजय तिवारी,अजय पवार, अमित साह, अदिति खुराना तथा मो. खुर्शीद द्वारा किया गया है, नगर के रंगकर्मियों तथा कला प्रेमियों नें इस उपलब्धि के लिए फ़िल्म के निर्देशक मोहित सनवाल तथा पूरी टीम को बधाई दी है।


Spread the love
error: Content is protected !!