नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में हरियाणा से नैनीताल घूमने आये एक युवक पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार अंबाला हरियाणा निवासी मंजोत अपनी कार संख्या एच आर 26PT 8402 पर किसान मोर्चा के झंडा लगाए हुए तल्लीताल डाँठ की तरफ आ रहा था। इस बीच पुलिस ने युवक को रोक कर आचार संहिता के नियम समझाए। पुलिस द्वारा जब युवक की गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें किसान मोर्चा के कई और झंडे मिले। जिसके बाद पुलिस ने सभी झंडों को अपने कब्जे में लेते हुए युवक के खिलाफ कारवाई की।
एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अंबाला निवासी मंजोत के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए युवक को सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया।
Rohit Verma
संपादक