नैनीताल। नगर के निकटवर्ती क्षेत्र गेठिया में स्थानीय बिल्डर द्वारा कोर्ट में विचाराधीन विवादित जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजते हुए कोर्ट से मामले का निस्तारण होने तक कब्जे पर रोक लगाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नगर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि गेठिया क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय बिल्डर द्वारा गेठिया क्षेत्र की एक विवादित जमीन पर एसडीएम कोर्ट के आदेश पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि एसडीएम द्वारा जमीन की पैमाइश के आदेश दिए हैं। जबकि मामला कमिश्नरी कोर्ट में दाखिल किया गया है। जो सुनवाई न होने पर लंबित है। उन्होंने नाजायज तरीके से जमीन से परिवारों को बेदखल करने की बात कही है। कहा कि उक्त व्यक्ति न्यायिक व्यवस्था के विरूद्ध जाकर कब्जा लेने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने डीएम से कोर्ट के आदेश आने तक एसडीएम के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में नन्द लाल, हरीश लाल, आनन्द लाल, महेश चंद्र शामिल हैं।
विवादित जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें एसडीएम द्वारा पैमाइश के आदेश भी दिए गए थे।