नैनीताल–तल्लीताल थाने में तैनात पुलिसकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Spread the love

नैनीताल। तल्लीताल थाने में कार्यरत एक पुलिसकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक मौत होने से विभाग में सनसनी फैल गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पुणेथी जिला चम्पावत निवासी 40 वर्षीय छतर राम पुत्र ईश्वर राम तल्लीताल पुलिस लाइन में तैनात थे। बुधवार की देर रात्रि बैरक में पुलिस कर्मी की अचनाक तबियत बिगड़ने से उसे खून की उल्टियां होने लगी, जिसके बाद आनन फानन में बैरक में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा उसे उपचार के लिए तत्काल बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पवंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल अभी मौत के कारणों का पता नही चल पाया है। बताया कि पुलिस कर्मी के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है मृतक अपने पीछे 2 बेटियों व पत्नी को छोड़ गया है।


Spread the love
error: Content is protected !!