विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नैनीताल पुलिस का नया प्लान जानिए

Spread the love

नैनीताल –आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने जिले के 13 संवेदनशील बैरियर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर रामनगर के हल्दूवा और मोहान बैरियर, कालाढूंगी के बल्ली, गड़प्पू बैरियर, हल्द्वानी के टांडा बैरियर, लालकुआं के गांधीनगर बिंदुखत्ता व सुभाषनगर बैरियर, चोरगलिया के एमबीआर बैरियर, मुक्तेश्वर के धानाचूली, पहाड़पानी, भवाली के खैरना, क्वारब चौकी और बेतालघाट के रीची बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से चेकिंग कर शरारती तत्वों व चुनाव के दौरान बाधा पहुंचाने वाले लोगों पर पुलिस की नजर बनी रहेगी।
इन बैरियारो पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पुलिस द्वारा चैकिंग की जायेगी। वही शरारती तत्वों व चुनाव के दौरान बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर भी पुलिस की नजर रहेगी तो चुनाव के दौरान साम्प्रदायिक तनाव, दुष्प्रचार फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने में यह सीसीटीवी कैमरे अहम भूमिका निभायेंगे। साथ ही थाना क्षेत्रों में बनाये गये विभिन्न बैरियरों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर अधिक मात्रा में कैश अथवा प्रलोभन देने वाली सामग्री परिवहन करने वालों पर भी इन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी।


Spread the love
error: Content is protected !!