नैनीताल-तल्लीताल टोल टैक्स पर कर्मियों से उलझे पर्यटक, पुलिस ने की कार्रवाई

Spread the love

टोल कर्मियों से उलझते पर्यटक

नैनीताल। फरीदाबाद से सरोवर नगरी घूमने आए पर्यटकों ने तल्लीताल चुंगी पर टोल टैक्स मांगने पर टोल कर्मियों से अभद्रता कर दी। टोल कर्मियों ने पर्यटकों को समझाने का प्रयत्न किया तो पर्यटक टोल कर्मचारियों से मारपीट व अभद्रता पर उतारू हो गए। विवाद बढ़ता देख टोल कर्मियों ने इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुँचे चीता मोबाइल के हेड कॉन्स्टेबल शिवराज सिंह राणा द्वारा पर्यटकों को तल्लीताल चौकी लाया गया, जहां पर पर्यटकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद निवासी अरुण कुमार मलिक व शिव मलिक बुधवार को नैनीताल घूमने आए थे। जिनका तल्लीताल टोल टैक्स में टोल न देने को लेकर कर्मचारियों से विवाद हो गया इतना ही नही बल्कि पर्यटकों ने टोल कर्मियों से मारपीट भी कर दी। सूचना पर मौके पुलिस पर पहुचीं पुलिस ने पर्यटकों को तल्लीताल चौकी ले आई जहा पर पर्यटकों से माफीनामा लिखवाकर व 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!