नैनीताल। भीमताल- हल्द्वानी मोटर मार्ग में आज से अगले 10 दिनों के लिए यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। जिसके बाद भीमताल जाने वाले यात्रियों को अब ज्योलीकोट होते हुए भीमताल जाना पड़ेगा। आपको बता दें कि रानीबाग के पुराने पुल के समीप 60 मीटर स्पान लेन ए क्लास पुल लेंडिंग स्टील गार्डर पुल निर्माण के चलते पहाड़ी का कटान किया जा रहा है जो 18 से 27 नवम्बर तक चलेगा। जिसके चलते भीमताल हल्द्वानी मोटरमार्ग में 10 दिनों तक यातायात पूर्णतः बाधित रहेगा।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के आदेशानुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा भीमताल मोटर मार्ग पर स्पान लेन ए क्लास पुल लेंडिंग स्टील गार्डर पुल निर्माण के चलते पहाड़ी का कटान किया जा रहा है। जिस कारण जिलाधिकारी के आदेश पर मोटर मार्ग पर सभी छोटे बड़े वाहनों के आवाजहि पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके लिए पुलिस अतिरिक्त अस्थाई खण्ड भवाली के अधिकारी व कर्मचारियों को भी मौके पर तैनात रखा जाएगा। साथ ही रानीबाग, भवाली व खुटानी मार्ग दिशा सूचक व नोटिस बोर्ड भी लगाए जाएंगे।