विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए सखी बूथों की टीमों को दिया गया प्रशिक्षण

Spread the love

हल्द्वानी – विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शिता एंव निर्भीकता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग एंव जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन के क्रम में परियोजना निदेशक अजय सिंह एंव जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी द्वारा एमबीपीजी कालेज में रविवार को प्रत्येक विधानसभा मे बनाये गये सखी बूथों के 72 टीमों एवं पूर्व में प्रशिक्षण के दौरान छूटे 15 टीमों को संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया गया।
सिंह ने कहा कि टीम में सभी अधिकारी/कर्मचारी आपस में समन्वय बनाये व एक दूसरे के सम्पर्क में रहने के लिए मोबाईल नम्बरों को आपस में आदान प्रदान करें। उन्होेने कहा कि पोलिंग बूथ पर पेयजल, विद्युत, रेम्प, शौचालय एंव कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग आदि का भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करना सुनिश्चित करें । उन्होने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उसका समाधान उच्चस्तरीय अधिकारियों से निदान कराना सुनिश्चित करें, तांकि लोकतंत्र के महापर्व को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जा सके।

उन्होने कहा कि मतदान टीम को चैक लिस्ट या पोलिंग से सम्बन्धित जो भी सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी उसे ध्यानपूर्वक चैक कर लें साथ ही पूरी टीम चुनाव में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम, वीवीपैट का भी भली भाति निरीक्षण करें। उन्होेने कहा कि कन्ट्रोल यूनिट एंव बैलेट यूनिट का भी सम्बन्धित अधिकारी समय-समय पर चैक करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पोलिंग स्टेशनों पर सम्बन्धित टीम मतदान होने से पहले एक घण्टा समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करें तथा मतदान अभिकर्ताओं के समक्ष मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल अवश्य कराये।
इस दौरान एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में सखी टीमो को मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम व वीवीपैड का प्रशिक्षण सम्बन्धित मतदान अधिकारियों को दिया साथ ही उन्हें विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने की प्रकिया के अलावा बी.यू.,सी.यू. तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!