नैनीताल: नगर में महाराष्ट्र से घूमने आए दो पर्यटकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और दोनों ही संक्रमित युवक फिलहाल लापता है, जिससे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।
बीडी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के एस धामी ने बताया कि महाराष्ट्र निवासी दोनों पर्यटक बीते 31 दिसंबर को नैनीताल घूमने पहुंचे थे। दोनों पर्यटक एक होटल में रुके थे, जिन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई जाने के लिए बीडी पांडे अस्पताल में अपनी कोविड जांच करवाई थी, गुरुवार को पर्यटकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो अस्पताल प्रबंधन के द्वारा दोनों पर्यटकों से संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन पर्यटकों से संपर्क नहीं हो पाया। जिसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई है।