विकासखण्ड धारी में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिये कोविड वैक्सीनेशन रोस्टर जारी, जानिए कब कहा लगेगी वैक्सीन

Spread the love

मुक्तेश्वर – 15-18 आयुवर्ग के बच्चों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए साल में कोविड वैक्सीन का तोहफा दिया था। जिसके चलते कल से 15-18 आयुवर्ग के बच्चो को भी कोरोना वैक्सीन लगने वाली है। जिसके चलते विकासखंड धारी में 15 से 18 वर्ष के बच्चो के लिए कोविड वैक्सीनेशन रोस्टर जारी किया ।
जारी रोस्टर के तहत राजकीय इंटर कॉलेज पदमपुरी में 3 जनवरी, राजकीय इंटर कॉलेज पहाड़पानी व राजकीय इंटर कॉलेज चौरलेख में 4 जनवरी, राजकीय इंटर कॉलेज धानाचूली में 5 व 6 जनवरी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाडा़पानी में 6 जनवरी, राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख में 7 जनवरी , राजकीय इंटर कॉलेज सुन्दरखाल में 8 जनवरी , राजकीय इंटर कॉलेज कसियालेख में 8 जनवरी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भटेलिया में 9 जनवरी , राजकीय इंटर कॉलेज टाण्डी पोखराड़ में 9 जनवरी, राजकीय इंटर कालेज बबियाड़ , राजकीय इंटर कॉलेज पुटगांव तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुदली में 10 जनवरी को बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी धारी चक्क्षुपति अवस्थी ने बताया कुल 1737 को कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम डोज दी जायेगी । साथ ही विद्यार्थीयों टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जायेगा।


Spread the love
error: Content is protected !!