गरमपानी- आपदा के मुवावजे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, कल करेगी आंदोलन

Spread the love

गरमपानी– बीते अक्टूबर में आई आपदा से बेतलाघाट ब्लॉक तथा रामगढ ब्लॉक के लगभग 121 ग्राम सभाएं बुरी प्रभावित हुई है, जिसका अब तक सर्वे कार्य पूरा हुआ हैं, जिससे ग्रामीणों में बेहद आक्रोश व्याप्त हैं।
जिसके चलते बेतलाघाट ब्लॉक तथा रामगढ ब्लॉक की प्रभावित ग्राम सभाओं के ग्रामीण काँग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल की अध्यक्षता में पूर्व कैबीनेट मंत्री यशपाल आर्य तथा निवर्तमान विधयाक संजीव आर्य तथा तमाम काँग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर 4 जनवरी को कोश्याकुटौली में धरना प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे।
जिसमे प्रभावित क्षेत्रों के विस्थापन तथा किसानों के तबाह भूमि का ठीक प्रकार से सर्वेक्षण नहीं होना तथा आपदा ग्रस्त मोटर मार्गो की मरम्मत न होना तथा पेयजल योजनाओं के ध्वस्त होने तथा खैरना गरमपानी बाजार की सुरक्षा आदि मांगो को लेकर आन्दोलन किया जाएगा ।

काँग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल ने बताया कि आपदा को बीते आज 3 माह से ऊपर हो गया है, लेकिन अब तक सरकार द्वारा रामगढ तथा बेतालघाट ब्लॉक के प्रभावितों को न ही कोई मुवावजा दिया गया हैं और न ही क्षेत्र का सर्वे पूरा किया गया हैं। जिसको लेकर ग्रामीण और काँग्रेस कार्यकर्ता 4 जनवरी को कोश्या कुटोली तहसील में 1 दिवसीय आन्दोलन करेंगे।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जे डी कत्युरा, विनोद ढौडियाल, राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, पुष्कर जलाल, जगमोहन सिंह, आदि लोग मौजूद रहे ।


Spread the love
error: Content is protected !!