कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने किया हल्द्वानी स्थित पाल कॉलेज का औचक निरीक्षण, कॉलेज प्रबंधन को दिए बुनियादी ढांचे में आवश्यक सुधार के निर्देश

Spread the love

कुलपति, कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो० दीवान सिंह रावत द्वारा हल्द्वानी स्थित पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजेंट का औचक निरीक्षण किया गया।

ज्ञात हो कि कुलपति प्रो० रावत द्वारा विश्वविद्यालय के परिसरों एवम संबद्ध शिक्षण संस्थानों काऔचक निरीक्षण कर शैक्षिक संस्थानो की गुणवत्ता और प्रबंधन की जांच की जा रही है जिससे कि शैक्षिक मानकों का पालन और उनके सुधार का मार्ग प्रशस्त होने के साथ ही छात्रों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके।

दोपहर 3.15 बजे कुलपति के औचक निरीक्षण के दौरान संस्थान में कक्षाओं में शिक्षण कार्य चल रहा था। इस अवसर पर कुलपति प्रो० रावत द्वारा कक्षाओं में जाकर विद्याथियों एवम शिक्षको से संवाद कर व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया गया।

कुलपति प्रो० रावत ने कॉलेज प्रबंधन को छात्रों के फीडबैक के आधार पर बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए कहा गया जिससे विद्यार्थियों के शैक्षिक अनुभव को बेहतर बनाया जा सके।


Spread the love
error: Content is protected !!