गरमपानी– बेतालघाट ब्लॉक में डाटा ऑपरेटरों और पटवारियों के हड़ताल के चलते बेतालघाट ब्लॉक के ग्रामीणों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही हैं हड़ताल के चलते आपदा सम्बन्धित कार्यों के साथ भी अन्य कई काम प्रभावित है तो वहीं कई किलोमीटर की दूरी तय करके अपना कार्य करवाने आ रहे लोगो को अपना कार्य करवाए बिना ही मायूस लौटना पड़ रहा है, दूर दराज से आने वाले लोग 300 रुपए खर्च करके भी खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा हैं। जिससे लोग बेहद परेशान है गए हैं।
ग्रामीणों का न ही आय प्रमाण पत्र बन रहा है न ही जाति वहीं हड़ताल के चलते खाता खतौनी सम्बन्धित कार्य भी पूरी तरह ठप है जो ग्रामीणों की परेशानी का सबब बनता जा रहा हैं।