नो रोड नो वोट, हरतपा-तितोली मोटर मार्ग न बनने से ग्रामीणों में आक्रोश, चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान

Spread the love

भवाली। बेतालघाट ब्लाक के हरतपा, तितोली ग्रामसभा को छः महीने पहले सड़क की सौगात मिली थी। जिससे ग्रामीणों में सड़क गाँव तक आने की उम्मीद जगी थी। लेकिन अब तक सड़क नही बनने से ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। तितोली गांव को हरतपा से जोड़ने के लिए 4 किमी मार्ग के निर्माण के लिए विधायक संजीव आर्य के प्रयासों से राज्य योजना से 1 करोड़ 4 लाख रुपया स्वीकृत हुआ था। बजट स्वीकृति से क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी लहर थी।

लेकिन अब तक मोटर मार्ग नही बनने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीण गजेंद्र बिष्ट, दलिप सिंह बिष्ट, नवल बिष्ट, महेंद्र बिष्ट, ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के समय से ग्रामीणों ने सड़क की मांग की थी। बजट स्वीकृति व विभागीय प्रक्रिया के तीन महीने बाद भी सड़क नही बनी है। जिससे ग्रामीणों को मुसीबत उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि तितोली में फल सब्जी उत्पादन बहुतायात मात्रा में होता है। लोगो को फल सब्जी सड़क तक लाने में परेशानी होती है। सड़क का लाभ नही मिल रहा था। उन्होंने बताया कि जल्द सड़क नही बनाई तो ग्रामीण आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा देश को आजाद हुवे 75 साल हो गए गांव को अब तक सड़क नही मिली है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश में है।


Spread the love
error: Content is protected !!